Makar Sankranti 2020 : इन 6 राशि वालों की बदलेगी किस्मत | Makar Sankranti Rashi Asar |वनइंडिया हिंदी

2020-01-15 692

Makar Sankranti 2020 is celebrated on 15 January this year. In the video, Surya Grah will enter Makar Rashi on 14th January at 2.06 Midnight. Makar Sankranti impact on your zodiac signs, 6 Rashi have major impact. Watch the video and know the impact on your zodiac signs or Rashi Asar 2020.

सूर्य ग्रह 15 जनवरी को अपने शत्रु ग्रह शनि की राशि मकर में गोचर करेगा। सूर्य को ज्योतिष में आत्मा, सरकारी नौकरी, उच्च पद, प्रतिष्ठा, मान-सम्मान, नेतृत्व क्षमता आदि का कारक माना जाता है। यह तुला राशि में नीच का और मेष राशि में उच्च का होता है। जबकि सिंह राशि का यह स्वामी है। सूर्य के गोचर को संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है, इसलिए 15 जनवरी को मकर संक्रांति भी है। बहरहाल, सूर्य का यह गोचर हम सभी की राशियों पर शुभाशुभ प्रभाव डालेगा । मकर संक्रांति 2020 को 6 राशि की बदलेगी किस्मत ।

Videos similaires